महिला लेडीज संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट शायरी (Latest New Anchoring script for song or dance performance, Ladies Sangeet or engagement or ring ceremony Shayari and Songs in Hindi )
यह महिला संगीत मंच संचालन स्क्रिप्ट किसी शादी की रियल स्क्रिप्ट है यह आपके मंच संचालन में काफ़ी हेल्पफुल होगी।
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ , निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा -2 आदि-पूज्यम गणाध्यक्षम उमा पुत्रम विनायकम मंगलम परमं रूपं श्री गणेशम नमाम्यहम-2
आज का यह प्रोग्राम निर्विघ्न रूप से कंप्लीट हो इसके लिए सभी ऑडियंस हाथ ऊपर उठाकर के एक साथ जयकारा लगाएंगे –
गणपति बप्पा-मोरया -4
वाह क्या बात है मजा आ गया । अब लगा है कि कार्यक्रम शुरू हो गया है ।
सभी प्यारी प्यारी ऑडियन्स को मेरा नमस्कार, गुड इवनिंग,राम राम , ससरिया काल, जय श्री कृष्णा, जय श्री राम ।
दुल्हन के मम्मी पापा / दुल्हन के बड़े मम्मी पापा / दुल्हन के चाचा चाची और साथ ही बाहर से पधारे हुए सभी शाही मेहमानों को भी घणी घणी जोर सु राम राम ।
इस हसीन चांद के साथ, टिमटिमाती हुई तारों के साथ, इस हसीन गुलाबी ठंडी हवाओं के साथ आज के इस जश्न का आगाज करते हैं जी हां सर्वप्रथम -उदयवाल परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी का तहेदिल से स्वागत करता हू
प्यारी प्यारी ऑडियंस में हु विद्या शंकर इस कार्यक्रम का होस्ट
देखेंगे किसमे कितना है ज़ोश -2
भारतीय संस्कृति विभिन्न रिती रिवाज, संस्कार , परंपरा अपने में सँजोकर रखती है किसी भी कार्यक्रम के रंग भरे पल, हर रिश्ते की डोर को बांधे रखता है और अगर बात रस्म अदा करने की हो तो उसमें भी हम चार चांद लगा देते हैं जी हां – उदयवाल परिवार की बिटिया रानी अंकिता जी और मारोठिया परिवार के राजकुमार. श्रीमान पंकज जी।
इनके विवाह की संगीत सन्ध्या में हम सभी आज यहाँ सम्मिलित हुए हैं
जी हाँ कल से ये अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे है तो क्यू ना आज की ये शाम नाच गाने से मनाकर हम इन दोनों के नाम कर देते हैं ।
महिला संगीत सन्ध्या की आयी है सुहानी शाम
नाच गाने से मनाकर कर देते हैं दूल्हा दुल्हन के नाम -2
विवाह मतलब दो दिलो के साथ दो परिवारों का मिलन। जहा दो अजनबी के साथ दो परिवार भी सुख दुःख के साथी बन जाते हैं आज के दिन इस शानदार शाम में तीनों परिवार…………..
तो चलिए शुरुआत करते हैं अपने इष्टदेव को समर्पित आज के इस प्रोग्राम का पहला डांस जिसे लेकर के आ रहे है बच्चा पार्टी- पायल, बबली,दिव्या ओर जतिन स्टेज पर आए और गणेश वंदना पर आप अपना डांस प्रस्तुत करें।
————–Dance —–
इन बच्चों ने की है इस प्रोग्राम की दमदार शुरुआत
हौसला बढेगा हमारा अगर मिलेगा यु ही तालियों का साथ ।
बढ़ते हैं अगले परफॉर्मेंस की तरफ जिसे लेकर के आ रहे हैं
शांत ओर सरल स्वभाव है जिनका, कंट्रोल में रखते है अपना आपा ।
में आवाज दे रहा हूँ वे आये, दुल्हन के बड़े मम्मी ओर पापा ।।
जी हाँ दुल्हन के बड़े मम्मी ओर पापा मंच पर आए और अपने हुनर का जलवा दिखाए
…………………… नृत्य………..
सात सुरो का संगम संगीत को हे बनाता, दो दिलो का बंधन शादी को हे रचाता ।
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को हे सजाता, बडो का आशीर्वाद खुशियों में चार चांद लाता
खुशियों में चार चांद लाता।
ऐसे ही बडो का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हमारा जीवन खुशियों से महकता रहे।
अगला जो डांस है वो है दुल्हन के बुआ जी का । कहते है किजीवन हमारा चलता नही बडो की दुआ के बिना।
शादी जैसे फंक्शन अधूरे है हमारी बुआ के बिना ।।
तो स्वागत है बुआ जी का।वे मंच पर आए और अपना डांस प्रस्तुत करें ।
………… नृत्य…………
———funny Questions………….. ( यहां पर आप ऑडियंस के बीच घूमते हुए कुछ फनी प्रश्न पूछ सकते हैं।)
साथियो अब अगला जो परफॉर्मेंसर है वो है जिंदादिली खुश मिजाज ।
जिनके घर से आती है रोज थप थप की आवाज
आ जाओ मंच पर ओर दिखादो अपना नाच ।।
जी हाँ।तालियों के साथ स्वागत करें दुल्हन के चाचा ओर चाची
…………… नृत्य……….
अब चलते है फिर अपने बचपन की ओर। मंच पर धमाकेदार डांस के लिए बुलाना चाहूंगा mr. हिमेश प्रजापत । बच्चे की ओर से कहना चाहूंगा कि ।।
खिलखिलाती इस महफिल के सितारों, आपके लिए दिल मे सम्मान बहुत है ।
मेरे हुनर को देखकर जाना आज, बेशक बच्चा हु पर इरादों में जान बहुत है ।।
जोरदार तालियों से स्वागत करें हिमेश प्रजापत ।
————-Dance………
क्या बात है बहुत ही शानदार डांस किया हिमेश प्रजापत ने ।
शादी का है आनंद सब लेते नर नारी, दुल्हन की मम्मी के भाई की है पूरी तैयारी । देखो देखो जलवे अब इनके क्योकि अब दुल्हन के मामा मामी की है बारी ।।
जी हाँ अपने डांस का जलवा लेकर के आ रहे है दुल्हन के मामा ओर मामी ।
…………….. नृत्य………..
अब अगला जो धमाकेदार डांस है वो है – किसका जरा सुनिए
सब्जी मटर पनीर की संग गाजर का हलवा , आपकी जोरदार तालियों के साथ ।
देखते है दुल्हन की बहिन का dance का जलवा ।।
हा जी अब अपना डांस प्रस्तुत करेंगे दुल्हन की बहिन मिस सिमा जी ।
————–dance……….
वाह ।।। बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस सिमा जी के द्वारा किया गया
————– Tune पहचानो प्रतियोगिता —- (एक्स्ट्रा गतिविधि के लिए गानों की धुन प्ले करे और बारी बारी से धुन को पहचानने के लिए कहें)
अब आने वाले परफॉर्मेंसर के लिए आप लोग पहले ही जोरदार तालिया बजा सकते हो । क्योंकि अब आने वाले है वो
जो दिन में नरम ओर।शाम को थोड़ा शख्त हो जाते है
दिन में करते है अपनी ड्यूटी ओर शाम को मस्त हो जाते है।
दरवाजा खुला रहने दो खास मेहमान आने वाले है
रुकनी नही चाहिए आपकी तालिया क्योकि
मंच पर अब दुल्हन के मम्मी पापा आने वाले है ।।
जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें दुल्हन के मम्मी ओर पापा ।
————–dance…….
क्या दुल्हन के नानी यहा उपस्थित है।अगर है तो आइये ओर अपना डांस दिखाकर मंच पर धूम मचाईये ।
——— नृत्य……….
थोड़ी सी नरम ओर थोड़ी सी गरम वो मेरे दिल की मिता , ब्यानजी है सबके ओर कुछ भाइयो की भाभी सीता
वो है वो है my sweet हार्ट mis अनिता ।।
आइये पधारिये अपना डांस दिखाइए – मिस अनिता
————–dance……..
तो चलिए अब हो जाओ तैयार सांसो को लो थाम, जिसके लिए सजी है ये हसीन सी शाम ।
उदयवाल परिवार की आन बान शान,। ब्राइड मिस अंकिता है उनका नाम ।
जी हा उदयवाल परिवार की राजकुमारी । जिन्हें मंगलमय आशीष देने के लिए हम सब यहां उपस्थित हुए में उन्हे आवाज देता हू अपने हुनर को पेश करने के लिए
प्लीज वेलकम ऑन द स्टेज ब्राइड miss अंकिता उदयवाल ।
….…………….dance………
वाह क्या बात है क्या ओसम परफॉर्मेंस किया हैं हमारी दूल्हन ने । एक बार जोरदार तलिया हो जाए इनके लिए।
चलो बढ़ते है आगे ओर बुलाता हु उन्हें जो कहती है साथ निभाना साथिया।
जिनके हाथो में रहती है प्यारे भाइयो की चाबियां
आ रही है बेक टू बेक दुल्हन की भाभियां।
जी हाँ दुल्हन की भाभियो में । में जिन्हें सबसे पहले बुला रहा हु उनसे कहना चाहूंगा ।
नव-नवेली दुल्हन आपका स्वागत सत्कार है,। सब परिवारों से बढ़कर एक हमारा परिवार है ।
बांधे रखना भैया को कस के प्रेम की डोरी से, क्योकि ये सीधे सरल और।मोहमाया से पार है ।।
मंच पर स्वागत है हमारे परिवार की नव नवेली दुल्हन ज्योति भाभी का । वे आये। ओर अपने डांस का जलवा दिखाए ।
———————dance………
तालियां तो बनती है न अपनी नव नवेली दुल्हन के लिए । तो फिर बजा दीजिये ।
अब जो आ रहे है मंच पर दमदार करेंगे प्रोग्राम पेश ।
कुँआरे है अभी तक इसलिए जीवन मे है ऐश ही ऐश ।
बजा दो तालिया जोरदार आ रहे है दुल्हन के भाई गौरव ओर गणेश ।
प्लीज वेलकम on the stage ब्राइड ब्रदर्स गौरव ओर गणेश ।
…………dance……..
तो चलिए अब हम पहुच चुके इस प्रोग्राम के अंतिम डांस की ओर । कहते है कि
शादी किसी श्रंगार से कम नही होती , चिंगारी किसी अंगार से कम नही होती ।
ये तो अपनी सोच का फर्क है यारो,। दोस्ती भी किसी प्यार से कम नही होती
जी हाँ फ्रेंडशिप डांस को लेकर के आ रहे है दुल्हन अंकिता ओर उनकी फ्रेंड पायल ।
चलिए आज का यह कार्यक्रम यही समाप्त होता है दूल्हा दुल्हन को आशीष देते हुए दुआ करते है कि
जिंदगी से गमो को तमाम करते हैं, आज की खुशी आपके नाम करते हैं ।
इस शुभ घड़ी में मंगलकामना के साथ, दुआओं से दो दिलो का मिलान करते हैं ।
दुआओ से दो दिलो का मिलान करते है।
शुभाशीष, शुभाशीर्वाद, गुड नाईट
Also Read : Annual Function Anchoring Script in Hindi