रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की  नई मुख्यमंत्री

रेखा गुप्ता साल 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं.

वह 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद चुनाव के लिए चुनी गईं.

मौजूदा में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं.

रेखा गुप्ता ने वंदना कुमारी को 29595 वोटों के अंतर से हराया. रेखा गुप्ता को कुल 68200 वोट मिले, जबकि वंदना कुमारी ने 38605 हासिल किए थे.

रेखा गुप्ता ने अपनी शिक्षा दिल्ली में पूरी की और इसी दौरान वे एबीवीपी से जुड़ीं.

उन्होंने एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. उनके परिवार के सदस्य जुलाना की अनाज मंडी में आढ़त का काम करते हैं.

रेखा गुप्ता के दादा मनीराम जिंदल गांव में रहते थे और उनके तीन बेटे हैं. रेखा गुप्ता जयभगवान की बेटी हैं,